
अजय कुमार की रिपोर्ट:- अनुमंडल सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा ईटहरी प्रखंड
क्षेत्र इन दिनों भीषण शीतलहर की चपेट में है. भीषण ठंड से जनजीवन अस्त
व्यस्त हो गया है. जिसका बड़ा असर गरीब-गुरबा, मोटिया-मजदूर, रिक्शा, टमटम,
टेम्पो चालक पर ज्यादा है. काम के अभाव में दो जून की रोटी का भी जुगाड़
नहीं होने से भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. हाट बाजार, रेलवे स्टेशन
वीरान पड़ गया है. खास कर ठण्ड के कारण मवेशी हाट भी सुना नजर आने लगा है. मजदूरी कर जीविका चलाने वाले रामइकवाल, रमेश मिस्त्री, सोनिया देवी आदि ने कहा की हाकिम लोग तो रूम हीटर में मस्ती काट रहे है हम गरीब-गुरबा टूटी फूटी झोपड़ी, खुले आकाश के तले रहने के लिए मजबूर हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.