![]() |
मृतक योगी राम |
कड़ाके
की ठंढ और भीषण शीत लहर ने कोसी इलाके के लोगों का जीना मुहाल कर दिया
है.आज इसी प्राणघाती ठंढ की चपेट में आकर एक पचपन वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो
गयी.मृतक योगी राम कहरा प्रखंड के धमसेनी गाँव के रहने वाले थे,जिन्हें
ठंढ लगने के बाद आज सुबह ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.लेकिन ईलाज के
दौरान ही उनकी मौत हो गयी.आंकड़े पर गौर करें तो इस साल अभीतक मरने वालों की
संख्यां अठारह पहुँच चुकी है.जहांतक जिला प्रशासन का सवाल है तो उसकी तरफ
से जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके में ना तो कहीं अलाव की व्यवस्था
की गयी है और ना ही कहीं सरकारी कम्बल का ही वितरण किया गया है. बेरहम ठंढ ने पचपन वर्षीय महादलित बुजुर्ग योगी राम को आखिरकार मौत
की नींद सुला ही दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.