जनवरी 15, 2015

पोलियो अभियान की हुई समीक्षात्मक बैठक

कृष्णमोहन सोनी की रिपोर्ट:  जिले में चलाये जा रहे पल्स  पोलियो अभियान को  सुचारू रूप से संचालित किये जाने को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में डिस्ट्रिक टास्क फ़ोर्स, डिस्ट्रिक हेल्थ सोसाइटी की मासिक समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन व जिले के विभिन्न क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रो, उप केन्द्रो व पोलियो अभियान से जुड़े कर्मियों ने भाग लिया. मासिक बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिले में पोलियो अभियान को मजबूती से व सुचारू रूप से सभी  केन्द्रो पर संचालित किये  जाने से संबंधित अधिकारियों, प्रतिनिधियों  व कर्मियों से बात की. अभियान में किसी भी  प्रकार की कोई कमी न होने पाये जैसी कड़ी  हिदायत देते हुए कई आवश्यक निर्देश भी दिये। इस मौके पर  मुख्य रूप से सिविल सर्जन भोला नाथ झा,  डॉ अशोक प्रसाद , कंचन कुमारी सहित, W.H.O. यूनिसेफ, एस. आर सी प्रतिनिधि व अन्य अभियान  कर्मियों  ने भाग लिया।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।