रिपोर्ट चन्दन सिंह: आज नवमी के
दिन माँ सिद्धिदात्री के दर पर जन सैलाब उमड़ पड़ा है.महानगर से छोटे शहरों
की बात तो छोड़िये सुदूर ग्रामीण इलाके में भी माँ के दर पर माथा टेकने के
लिए होड़ मची हुई है.सहरसा जिला मुख्यालय में भी कई जगहों पर माँ की पूजा
के लिए कई भव्य पांडाल बनाए गए हैं जहां भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.इन
विभिन्य पूजा पंडालों में खासकर के महिलायें और बच्चियों की अपार भीड़ देखी
जा रही है.महिलायें और बच्चियां माँ सिद्धिदात्री से जहां अपने मन की मुराद
पूरी कराने के लिए माँ के दर पर अपना माथा टेक रही हैं वहीँ माँ रीझ सके
इसके लिए चुनरी और चढ़ावा चढाने के लिए वे बाबली भी हो रही हैं.

माँ तो माँ हैं.दर खुला है उनका जहां भक्तों के आनी की कोई सीमा तय नहीं है.लोगों को अपनी मन की मुरादें माँ से पूरी करानी है.माँ की करुणा बरस रही है जिसमें भक्तजन गोते लगा रहे हैं.दुर्गा है मेरी माँ,अम्बे है मेरी माँ.जय माता दी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.