अक्टूबर 23, 2012

रूपये दो नहीं तो जान दो

 आरोपी चन्दन सिंह
रिपोर्ट मुकेश कुमार सिंह,सहरसा टाइम्स:   बीते शनिवार देर शाम सदर थाना के PHED कॉलनी के आवासीय परिसर में PHED के ही एक कनीय अभियंता के घर आठ से दस की संख्यां में मोटरसाईकिल सवार कुछ हथियार बंद युवकों ने हमला बोल दिया।हमलावरों ने कनीय अभियंता को पहले तो जीभर के भद्दी---भद्दी गालियाँ दी फिर कनपटी पर पिस्टल सताकर पचास हजार रूपये तुरंत देने और हर महीन पचास हजार रूपये रंगदारी देने की मांग की और नहीं देने पर सपरिवार जान से मारने की धमकी दी।भला हो पड़ोसियों का की हो हल्ला सुनकर लोग जमा होने लगे जिससे मोटरसाईकिल पर सवार होकर ये मवाली भाग खड़े हुए। अभियंता ने हमलावरों में से दो युवकों की
 पहचान की है जो PHED के ही एक कर्मचारी कैलास सिंह के बेटे चन्दन सिंह और रौशन सिंह हैं।हद बात तो यह है की इस मामले का मुख्य आरोपी चन्दन सिंह भाजपा का जिला RTI सेल का अध्यक्ष है।इस घटना के बाबत पीड़ित अभियंता ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।पुलिस ने सदर थाना में काण्ड दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।-
यह है PHED के कनीय अधियानता लाल बाबू साह का घर।देखिये पूरा परिवार किस तरह से दहशत में है।घर में पत्नी,बेटा --बेटी--दामाद और सभी सगे--सम्बन्धी सकते में और परेशान हाल हैं।घटना के बाबत पीड़ित अभियंता और उनके परिवार के लोग पूरी जानकारी देते हुए अपने प्राण की रक्षा की गुहार लगा रहे हैं।बेटा भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग की पढाई करता है और छुट्टी में घर आया है।कहता है की इस भय और डर से उसकी पढाई छुट जायेगी।  अब इस मामले का पुलिसिया अनुसंधान के बाद जो और जैसा फलाफल आये लेकिन अभी पीड़ित का पूरा परिवार भय और दहशत के साए में है।चूँकि आरोप भाजपा जिला RTI सेल के अध्यक्ष पर लगा है तो जाहिर सी बात है की आगे इस मामले में सियासी दाँव--पेंच भी खूब देखने को मिलेंगे।यूँ हम बता दें की पुलिस के लिए यह मामला आसानी से निपटाने वाला कहीं से भी साबित नहीं होगा।

1 टिप्पणी:


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।