मई 22, 2011

10 वी के रिजल्ट का उल्टी गिनती शुरू


10 वी के रिजल्ट का उल्टी गिनती शुरू 
सहरसा से
चन्दन सिंह की रिपोर्ट  

बिहार  विद्यालय  परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को निकलेगा। २५ मई को समिति के वेबसाइट पर  रिजल्ट को  जारी कर दिया जायेगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट शाम चार बजे के बाद देख सकेंगे। मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष दस लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। छात्र बड़ी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा समिति के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद सिंह ने बताया कि 25 मई को शाम चार बजे तक मैट्रिक के रिजल्ट की घोषणा कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इंटर की परीक्षा का रिजल्ट भी इसी महीने के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया कि रिजल्ट कौन जारी करेगा लेकिन मानव संसाधन विकास विभाग के मंत्री पीके शाही के द्वारा रिजल्ट जारी किये जाने की संभावना है। दोनों ही परीक्षाएं फरवरी-मार्च के महीने में आयोजित हुई थीं। इसके साथ ही सीबीएसई बारहवीं का रिजल्ट 27 मई को संभावित है वहीं दसवीं का रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह में संभावित है।

 रिजल्ट  देखने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे ---------

                              
http://biharboard.bih.nic.in/ 
http://www.indiaresults.com/
 cbse.nic.in

2 टिप्‍पणियां:

  1. भाई चंदन को ब्‍लॉग के लिए बधाई। छोटे शहर में अच्‍छी शुरूआत है यह।
    आपकी सफलता की कामना करता हूं। सहरसा को नेटमय कर दीजिये।

    जवाब देंहटाएं
  2. Outcomes Buy - Internet baby accessories shops are the most ideal place to purchase designer bags with inexpensive prices, undoubtedly there are many online retailers that sell these baby bags. Just louis vuitton bags to have the ability Louis Vuitton Women to buy considerably cheaper prices of custom bags, you have to visit different online stores to compare the expense. Frequently, online shops prices do vary from Louis Vuitton Mens store to keep. Really, attempt to read your reviews thoroughly and make sure you select the right bag to your choice.

    जवाब देंहटाएं


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।