अंधेर नगरी चौपट राजा
सहरसा के
वार्ड न ० 26 से
चन्दन सिंह की रिपोर्ट
फिलहाल इस कालोनी का में आपको थोड़ा सा अपडेट दे रहा हु..... इस मोहल्ला में सहरसा के वर्तमान विधायक (जदयू ) आलोक रंजन जी का घर भी है..... अब सवाल है की क्या इस मोहल्ला का कुछ काया कल्प होगा या अंधेर नगरी चौपट राजा को चरितार्थ करेगी ...... मुझे तो कोई खास नहीं लगता ...... व इसलिए की तीन - चार दिनों से इसी मोहल्ला का बिजली ट्रान्सफरमर जला हुआ है लेकिन कोई सुनावही नही हो सका .... और अफशोस की बात तो यह है की इसी बिजली ट्रान्सफरमर से विधायक जी का भी घर रोशन होता है .... इससे हम तो जरुर सोच सकते है की ये विधायक जी अपने जनता को कितना खुश रख पाते........ आगे इसी मोहल्ला का उपडेट देने का कोशिस करूँगा.......
सहरसा के
वार्ड न ० 26 से
चन्दन सिंह की रिपोर्ट
सहरसा के वार्ड न ० 26 से में आपको अवगत कराते चलू ...... ये मोहल्ला काफी ही चर्चित है.... ओर कई मायनों से अति पिछड़ा हुआ है..... यंहा के स्थानीय निवासी अपने जीवन जीने कि शैली को इसके अनुरूप बना लिया है.... जिससे न तो इनको सामाजिक सरोकारों से मतलब रह गया है ओर न ही कोई उद्देश्य..... ये मोहल्ला इस लिये नही प्रसिद्ध है कि यंहा शिक्षण सस्थान है या रोजगार के कई शाधन है.... बल्कि इसकी पहचान यंहा पे बजती घुंगरू की आवाजो से.... होती है...... इसके साथ ही यहा ये तारी खकना से लेकर शराब की भट्ठी से होती है...... जी हाँ ....... इस मोहल्ला की यही है खाशियत.....

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.