ईहलीला खत्म करने की थी कोशिश....
मायके से नहीं आने की वजह से घटना को दिया अंजाम...
रिश्ते को घुन्न लगने की दास्ताँ .....
औरंगाबाद से रूपेश कुमार की रिपोर्ट---
औरंगाबाद में एक पति द्वारा अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का एक मामला सामने आया है । घटना देव थाना के गंगटी गांव की है ।घटना को तब अंजाम दिया गया जब दीपा देवी शौच के लिये निकली थी तभी उसके ही पति गुड्डु तिवारी ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन रेत डाली ।

गौरतलब है कि होली त्योहार को लेकर दीपा औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र के गंगटी स्थित अपने मायके आयी थी जिसे लेने उसका पति गुड्डु अपनी ससुराल पहुंचा था ।ससुराल वालों ने एक दो दिन के बाद अपनी बेटी की विदाई की बात कही थी,जो गुडडु को नागवार गुजरी और उसने इसकी खुनस अपनी बीबी पर गला रेत कर निकाली ।
आखिर क्या हो गया है की आज रिश्ते की गर्माहट कम होती जा रही है ।पति--पत्नी से लेकर कोई भी रिश्ता आज के दौर में महफूज नहीं है ।बड़ा सवाल यह है की अगर दीपा की जान बच जाती है,तो क्या आपस के रिश्ते में भरोसा,प्यार,त्याग और समर्पण की सोंधी--सोंधी खुशबू बरकरार रह पाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.