मार्च 19, 2017

फलों का राजा आम सहरसा बाजार में....


अभी से बाजार में बिकने लगा आम....
सौ रूपये की दर से  बिक रहा है  आम.... 
मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट----
फलों का राजा आम को कहा जाता हैं। लोग फलों में आम को काफी शौख से खाते हैं। कच्चे आम से आचार और तरह--तरह के चीज बनाये जाते हैं। लेकिन इस साल बाजार में बाहर से थौक व्यवसायी के द्वारा सहरसा में जल्द ही आम उतारा गया । 
जहाँ से खुदरा व्यवसायी आम लेकर सड़क किनारे दुकान या ठेला पर दुकान सजा कर आम बेच रहे हैं। शहर के महावीर चौक के समीप ठेला पर फल बेच रहें आलिम ने बताया कि हमलोग आढ़त से इस साल पहली बार आम खरीदे हैं अभी आम का रेट 100/-रु० प्रति किलों बेच रहें हैं। बच्चें से बूढ़े लोग तक आम को काफी शौख से खाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।