जनवरी 19, 2017

मानव श्रृंखला में भाग लेने का आवाहन.....

निरंजन/सिमरी बख्तियारपुर----
अगामी 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला को लेकर  खमोती पंचायत के मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया ललन कुमार के नेतृत्व में पंचायत के पंचायत के वार्ड सदस्य पंचायत समिति ग्रामीण विद्यालय के छात्र छात्राएं पंचायत के अलमा मधुवन भोरा नया टोला बरयारपुर सहित अन्य टेलर का भ्रमण कर आगामी 21 जनवरी को होने वाले शराबबंदी के समर्थन में मानव श्रृंखला में भाग लेने का आवाहन किया मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष मुखिया ललन कुमार ने बताया कि मानव श्रृंखला में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य वार्ड सदस्य पंचायत समिति विश्वविद्यालय की
छात्राएं अभिभावक एवं पंचायत के हजारों की संख्या में ग्रामीण मानव श्रृंखला में भाग लेंगे वही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शराबबंदी कानून लागू कर ऐतिहासिक काम किया है इसका अनुसरण कर पूरे देश में भी शराब बंदी लागू होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून लागू होने से माहौल बदल गया है. अब घरों में लड़ाई-झगड़ा ,परिवारिक कलह की घटनाएं नहीं होती है. वाहन दुर्घटना में कमी आई है.अब चौक चौराहे पर अनाप-शनाप हंगामा नहीं होता है.उन्होंने कहा कि शराबबंदी किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह पूरे राज्य की जनता का कार्यक्रम है रैली  में मुखिया लगन कुमार पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।