मार्च 16, 2017

होमगॉर्ड जवानों ने हथियारों के साथ किया प्रदर्शन


गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
जिले की सुरक्षा व्यवस्था को अब लगेगा ग्रहण
सहरसा से विकास कुमार की रिपोर्ट--
सहरसा : जब हक और हकूक का सवाल हो,तो आंदोलन लाजिमी है । आज पुरे बिहार में ना केवल होमगार्ड के हजारों जवानों ने हथियार के साथ प्रदर्शन किया बल्कि राज्य सरकार के सौतेले व्यवहार को लेकर जमकर नारेबाजी भी की ।इसी कड़ी में हाथों में हथियार लेकर सहरसा की सड़कों पर होमगार्ड के जवान भी प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आये ।हमेशा दूसरों की सुरक्षा में हथियार उठाने वाले ये गृहरक्षक जवान आज अपनी मांगों को लेकर हथियार उठाने पर मजबूर हुए हैं ।प्रदर्शन के दौरान इन्होंने राज्य सरकार को जमकर कोसा ।बताना लाजिमी है की हथियार के साथ प्रदर्शन कर ये आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं ।

बिहार पुलिस की तरह समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर बिहार गृह रक्षावाहिनी के जवान आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं ।केंद्रीय समिति के नेतृत्व में आज से पूरे बिहार राज्य के हजारों होमगॉर्ड के जवान अपने हथियार को वापस कर हड़ताल पर चले गए हैं ।सहरसा जिले में 1115 होमगॉर्ड के जवान हैं ।इन्होनें अपने तीन सौ राईफल और सात हजार पांच सौ गोली सरकारी शस्त्रागार में जमा करा दिया ।होमगार्ड संघ के अध्यक्ष जागेश्वर यादव ने कहा की कल दिनांक 17 मार्च से रोजाना जिलाधिकारी कार्यालय के सामने तबतक धरना पर बैठेंगे जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती ।वैसे केंद्रीय नेतृत्व जिसतरह का आदेश देगा,वे उसका पालन करेंगे ।श्री यादव ने आगे कहा की राज्य सरकार हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं मान रही है ।सरकार जब मानयीय कोर्ट के आदेशानुसार उनके साथ व्यवहार करेगी,तो वे काम पर लौटेंगे,अन्यथा यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा । 
जाहिर तौर पर होमगार्ड के जवानों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से जिले की सुरक्षा व्यवस्था ना केवल प्रभावित होगी बल्कि चरमरा कर रह जायेगी ।सरकार को इस आंदोलन को लेकर जल्द ही कोई उचित फैसला लेना होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।