मार्च 17, 2017

23-24 मार्च को दो दिवसीय भव्य साईं उत्सव कार्यक्रम

साईं बाबा के गीतों से गूंज उठेगा शहर.....
पालकी यात्रा के साथ--साथ कई कार्यक्रम की जायेगी आयोजित.....
साईं दरवार में साईं भक्तों की उमड़ेगी भीड़.....  
मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट-------
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साईं सेवा समिति के द्धारा स्थानीय साईं नगर, मसोमात पोखर, बनगाँव रोड , सहरसा में 23 मार्च दिन गुरुवार से दो दिवसीय साईं उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं । जिसमें साईं सन्नी सावरियां ग्रुप गोरखपुर, सुशील एंड ग्रुप, लखनऊ और साईं सुनील साईं सुजीत, गोरखपुर से इस कार्यक्रम में चार चाँद लगाने के लिए शिरकत करेंगे।
लगातार चार वर्षो से साईं सेवा समिति के द्धारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं. दो दिवसीय साईं उत्सव कार्यक्रम गुरुवार 23 मार्च से शुक्रवार 24 मार्च तक होने जा रहा हैं। जिसको लेकर स्थानीय साईं नगर, मसोमात पोखर पर तैयारी जोड़ो पर हैं।पप्पू जी (संस्थापक), राज कुमार जयसवाल (अध्यक्ष), पप्पू भगत (सचिव), संतोष उर्फ़ मुंगेरी (उपाध्यक्ष), विनोद भगत (कोषाअध्यक्ष), मनोज कुमार (प्रवक्ता) और एनी सदस्यों के सहयोग से इस तरह के कार्यक्रम को करवाया जा रहा हैं।
दो दिवसीय साईं उत्सव कार्यक्रम की सूची----------
--- गुरुवार,दिनांक- 23 मार्च 2017---
आरती -----प्रातः 7:00 बजे 
पालकी -----प्रातः 8 :00 बजे एवं नगर भ्रमण 
साईं भंडार ----दोपहर 12 :00 बजे 
भजन संध्या ----दोपहर 12:00 बजे से साईं इच्छा तक । 

--- शुक्रवार,दिनांक-24 मार्च 2017 ---    
आरती ----प्रात:7 :00 बजे 
साईं भंडार----दोपहर 12 :00 बजे 
भजन संध्या----दोपहर 12 :00 बजे से साईं इच्छा तक ।  
सहरसा टाईम्स को उक्त बातों की जानकारी साईं सेवा समिति के प्रवक्ता मनोज कुमार ने दी. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।