सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट---
सदर थाना के गंगजला चौक के समीप आज शाम में एक घर में भीषण आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी की लग रहा था की आसपास की कई दुकानों के अलावे कई घर को वह अपने लपेटे में ले लेगी। हांलांकि आग ने छः दूकान सहित करीब डेढ़ दर्जन झुग्गी को जलाकर खाक कर दिया।


महेंद्र साह की पत्नी शान्ति देवी ने रो--रोकर बताया की अब उसकी बेटी के हाथ कैसे पीले होंगे ?आगजनी की यह घटना बिजली की निकली एक चिंगारी से घटी ।मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग को काबू में किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.