प्रत्यासियों से लेकर अधिकारी अपने--अपने काम में हैं जुटे....
सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने जानकारी देते हुए कहा की इस ड्राफ्ट मतदाता सूची में किसी को कोई आपत्ति देनी हो तो वह विहित प्रपत्र में दिनांक-14/2/2017 से 28/2/2017 तक अनुमण्डल कार्यालय,सदर, सहरसा में अपनी आपत्ति जमा करा सकते हैं ।
सदर एसडीओ ने आगे कहा की तमाम आपत्तियों की प्राप्ति के बाद जांचोपरांत अंतिम मतदाता सूचि का प्रकाशन किया जाएगा ।फिर आगे चुनाव की तिथि निर्धारण के बाद आगे की प्रक्रिया होगी ।
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट----
नगर निकाय निर्वाचन-2017 की तैयारी अब जोरों पर है ।इसी क्रम में सहरसा नगर परिषद के 40 वार्ड के निर्वाचन हेतू सभी 40 वार्डों के मतदाता सूची का ड्राफ्ट का प्रकाशन दिनांक-14/2/2017 को नगर परिषद कार्यालय एवं अनुमण्डल कार्यालय,सदर सहरसा और सभी विर्निदिष्ट कार्यालयों में किया गया ।

सदर एसडीओ ने आगे कहा की तमाम आपत्तियों की प्राप्ति के बाद जांचोपरांत अंतिम मतदाता सूचि का प्रकाशन किया जाएगा ।फिर आगे चुनाव की तिथि निर्धारण के बाद आगे की प्रक्रिया होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.