जनवरी 13, 2017

चलंत लोक अदालत के माध्यम से मामले का निपटारा ....

राजा कुमार की रिपोर्ट---- 
सत्तरकटैया के अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को सत्तर कटैया प्रखंड  परिसर में  बिहार  राज्य विधिक  प्राधिकार की ओर से चलंत  लोक अदालत का आयोजन किया गया । अदालत के संचालन जयप्रकाश सिंह के द्वारा  किया गया। इस अदालत के माध्यम से त्वरित न्याय दिलाने का  काम किया जाता है. 
आज 1458  वादों में से लगभग  दस सौ कुछ  मामले का निपटारा किया गया था जिसमे 409 नव्हट्टा प्रखंड का और  611 सत्तर कटैया प्रखंड के मामलों का निपटारा किया गया । 
नवहट्टा प्रखंड का एलo पीo सीo मामला 142 और सत्तर कटैया प्रखंड के 80 एलoपीoसीo ही बनाया गया टोटल 1020  मामलों का निष्पादन किया गया। इस अदालत में  एन0के0 तिवारी, ब्रजेंद्र कुमार पाठक, अंचलाधिकारी  पवन कुमार ठाकुर, प्रखंड प्रमुख  कृष्ण कुमार उर्फ़ माखन यादव अंचल निर्देशक बेचन ठाकुर, मनोज कुमार, आदित्य कुमार तथा अन्य प्रतिनिधि  उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।