सितंबर 02, 2016

एक दिवसीय धरना सम्पन, सरकार और संविदा कर्मियों के बीच जुबानी जंग

मो० अजहर उद्दीन की रिपोर्ट-----राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ,बिहार के बैनर तले जिला ग्रामीण आवास कर्मी संघ,सहरसा ने एक दिवसीय धरना दिया ।  आवास पर्यवेक्षक, लेखा सहायक व ग्रामीण आवास सहायक ने अपनी माँगो के समर्थन में सभी कर्मी जिला परिषद प्रांगण से रोड मार्च निकालते हुए सुपर बाजार गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठे ।
इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संदीप कुमार अन्नी एवं मंच संचालन आलोक कुमार झा ने किया । धरना प्रदर्शन करने का मकसद कई बिन्दुओं पे सरकार का ध्यान आकर्षित करने के साथ--साथ उन सभी बिन्दुओं पे जल्द मंजूरी लेने की मंशा है । 
जिला ही नहीं बल्कि पुरे बिहार में नियोजन या संविदा पे बहाल कर्मी स्थायीकरण और वेतनमान को लेकर जुबानी जंग से समय--समय पर सरकार के आमने--सामने हो रहे है । 
धरना की मुख्य माँगे-------
(1).नियमितीकरण के लिए बनी चौधरी कमिटी के कार्यकाल को बार--बार बढ़ाना बंद करें ।  (2).हमारी सेवा को नियमित किया जाय । (3).वेतनमान लागु किया जाय एवं ससमय वेतन दिया जाय ।  (4).सभी कर्मियों को सुरक्षा प्रदान किया जाय । (5).आवास योजना के अलावे अन्य कार्य नहीं करवाया जाय । इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में कर्मी मौजूद थे ।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।