
इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संदीप कुमार अन्नी एवं मंच संचालन आलोक कुमार झा ने किया । धरना प्रदर्शन करने का मकसद कई बिन्दुओं पे सरकार का ध्यान आकर्षित करने के साथ--साथ उन सभी बिन्दुओं पे जल्द मंजूरी लेने की मंशा है ।
जिला ही नहीं बल्कि पुरे बिहार में नियोजन या संविदा पे बहाल कर्मी स्थायीकरण और वेतनमान को लेकर जुबानी जंग से समय--समय पर सरकार के आमने--सामने हो रहे है ।
धरना की मुख्य माँगे-------
(1).नियमितीकरण के लिए बनी चौधरी कमिटी के कार्यकाल को बार--बार बढ़ाना बंद करें । (2).हमारी सेवा को नियमित किया जाय । (3).वेतनमान लागु किया जाय एवं ससमय वेतन दिया जाय । (4).सभी कर्मियों को सुरक्षा प्रदान किया जाय । (5).आवास योजना के अलावे अन्य कार्य नहीं करवाया जाय । इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में कर्मी मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.