अगस्त 21, 2016

*बिग ब्रेकिंग*

40 साल बाद पटना में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है ।गंगा ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं ।गंगा का जलस्तर पटना में हर घंटे तीन सेंटी मीटर बढ़ रहा है ।फिलहाल गंगा खतरे के निशान से डेढ मीटर ऊपर बह रही है ।जिला प्रशासन ने सरकारी कर्मचारियों की सभी छुट्टी को रद्द कर दिया है ।रविवार की हालात को देखने के बाद जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों की छुट्टी पर फैसला लिया जाएगा ।जिला प्रशासन की ओर से शनिवार और रविवार को होने वाली गंगा आरती पर भी रोक लगा दी गई है ।गंगा का पानी गांधी घाट के पास शहर में प्रवेश कर गया है ।इससे पहले 1975 में पटना में बाढ़ आई थी । तब पटना के अधिकांश हिस्से पानी में डूब गए थे और भारी तबाही हुई थी ।इस बार फिर गंगा फुंफकार मार रही है और खतरे की घण्टी की जगह घड़ियाल बजा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।