सोशल मीडिया पर कोशी वासी का बड़ा हस्तक्षेप ......
सोशल मीडिया का परिचय देगा सहरसा ग्रुप......
मिलन समाहरोह कार्यक्रम 21 अगस्त को दोपहर २ बजे से देर शाम तक ....

ग्रुप के एडमिन रवि शंकर जी ने कहा कि इस वर्ष भी सहरसा ग्रुप का मिलन समाहरोह कार्यक्रम 21 अगस्त को रेड क्रोस, सहरसा में नयाब तरीकों से मनाया जायेगा। जो की एतिहासिक होगा. कार्यक्रम का बेहतर और नयाब आगाज करने में ग्रुप सदस्य के साथ--साथ मो० जहाँगीर आलम, सदर अनुमंडल पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे. इसके आलावे कार्यक्रम को चार--चाँद लगाने के लिए कई आमंत्रित अतिथि एवं वक्ता श्री रवीन्द्र प्रभात- हिन्दी ब्लाग विश्लेषक, ’परिकल्पना’ के संपादक एवं दैनिक ’जनसंदेश टाइम्स’ के स्तंभकार, लखनऊ (उ.प्र), वरिष्ठ गज़लकार/ संपादक- अनिरुद्ध सिन्हा, समकालीन कवि कुमार विजय गुप्त एवं प्रभात मिलिंद (मुंगेर) मुख्य रूप से रहेंगे साथ ही सहरसा, सुपौल, मधेपुरा के पत्रकार भी शामिल होंगे. सहरसा ग्रुप सोशल मीडिया से जुड़े तमाम मित्रों को 21 अगस्त को रेड क्रॉस में अपना बहुमूल्य समय में से कुछ पल इस मिलन समारोह में बेहतर बनाने के लिए आमंत्रित करता है...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.