जुलाई 30, 2016

✍🏻 *बिहार घटना क्रम * ✍🏻


बिग ब्रेकिंग---

सहरसा---अपराधियों ने किराना दूकान में की लूटपाट ।कैश सहित डेढ़ लाख से अधिक के सामान भी लुटे ।लूट के दौरान कई चक्र चलाई गोली ।सोनवर्षा राज के अतलखा की घटना ।
सहरसा---पिकअप वैन और ऑटो में भीषण टक्कर ।एक महिला सहित दो की मौत ।सात गंभीर रूप से जख्मी,तीन की हालात नाजुक ।सौर बाजार थाना के चंदौर के समीप की घटना ।

औरंगाबाद -शर्मा मोड़ के पास एक लाख रूपये की लूट ।

अररिया -बाढ़ के पानी में डूबकर लड़के की मौत ।जोकीहाट के मेहंदीनगर गांव में हुआ हादसा ।
★ पटना - बिहार में बाढ़ की स्थिति भयावह -उपेंद्र कुशवाहा ।सरकार का राहत पहुंचाने का दावा फेल - उपेंद्र कुशवाहा ।
★ बांका - वज्रपात से महिला की मौत, 7 झुलसे ।कटोरिया के कठौन गांव में हुआ हादसा। 
★ जमुई -वज्रपात से 2 युवकों की मौत ।सोनो के जोकटिया गांव के पास की घटना ।

सुपौल---उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कल सुपौल दौरे पर । कोसी महासेतु सहित बाढ़ प्रभावित विभिन्न जगहों का करेंगे निरीक्षण । कोसी निरीक्षण भवन भपटियाही में करेंगे पत्रकारों को संबोधित । उमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर की जा रही है तैयारी।
सुपौल-*एनडीआरएफ के डीआईजी एसएस गुलेरिया पहुंचे सुपौल ।पूर्वोत्तर भारत के डीआईजी है गुलेरिया ।कोसी तटबंधों और बाढ़ प्रभावित इलाके का किया निरीक्षण । कहा-आपदा को ले सख्त है एनडीआरएफ ।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।