अप्रैल 30, 2016

बढ़ते अपराध और हत्याओं के विरोध में जाप का आज सहरसा बन्द


सहरसा टाइम्स की रिपोर्ट:- सहरसा में लगातार बढते अपराध और हत्या की बढती वारदातों के विरोध में आज जनअधिकार पार्टी ने सहरसा बंद कराया है. सुबह से ही पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पार्टी के मुखिया सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर की लोगों से सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया.
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को युवा राजद अध्यक्ष श्याम सुन्दर तांती की हत्या कर दी गई थी उसके बाद पुनः 27 अप्रेल को राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और सिहौल पंचायत के चर्चित निवर्तमान मुखिया अनिल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके विरोध में जाप ने आज सहरसा बन्द कराया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।