
देखिये सहरसा स्टेशन पर शराबियों पर नकेल कसने की कवायद का एक्सक्लूसिव नजारा ।उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव,जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश सिंह और साथ में जवानों की टोली किस तरह से सहरसा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच नयी ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से कर रहे हैं ।ट्रेन के भीतर भी घुसकर यह जांच की जा रही है ।लोग इस मशीन में फूंक लगा रहे हैं । इससे यह पता किया जा रहा है की किसी ने शराब तो नहीं पी रखी है ।
इस ख़ास अभियान का सहरसा टाईम्स के चीफ एडिटर मुकेश कुमार सिंह ने एक्सक्लूसिव जायजा लिया और उत्पाद अधीक्षक से खास बातचीत भी की ।उत्पाद अधीक्षक ने कहा की यह अभियान रोजाना चलेगा लेकिन जगह बदल--बदल कर । ऐसी तमाम जगहों पर इस मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा,जहां शराबियों की होने की संभावना होती है ।इस अभियान के द्वारा कोसी--सीमांचल सहित बिहार को वे शराब मुक्त राज्य बनाकर रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.