


तीन टीम में विभक्त ये सभी कलाकार जिला समाहरणालय परिसर में फिलवक्त एक साथ जमा हैं और लोग शराब छोड़ें इसके लिए गीत गा रहे हैं ।नाटक मंचन और विविध तरह के गीतों के माध्यम से ये कलाकार लोगों को शराब की बुराई से ना केवल रूबरू कराएंगे बल्कि लोगों का घर--परिवार कैसे बिखड़ता है,इसको भी बताएँगे ।इस जत्थे में वैसी भी महिलायें शामिल हैं जिन्होनें शराब की वजह से अपने उजड़े घर का दंश झेला है ।
इस मौके पर सहरसा टाईम्स ने ना केवल इस अभियान का जायजा लिया बल्कि डीएम और अभियान के कलाकारों से खास बातचीत भी की ।
आज जिस तरह से इन कलाकारों ने आगाज किया है उससे किसी का भी रूह सिहर उठेगा ।शराब ना पीने की नसीहत से लवरेज इन कलाकारों का प्रयास,निश्चित रूप से रंग लाएगा, सहरसा टाईम्स सिद्दत से यह दुआ करता है ।
जाहिर तौर पर शराब की वजह से होने वाली बड़ी बर्बादी से हम शराब ना पीकर बच सकते हैं ।नशा कभी भी और किसी का भी भला नहीं होने देगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.