
गौरतलब है कि सहरसा पुलिस परिजन के बयान पर गाँधी पथ के गब्बर मल्लिक सहित बौआ मल्लिक, पट्टू मल्लिक, कल्लू, आदित्य के अलावा कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. सहरसा पुलिस गब्बर की तलाश में जुट चुकी है अब देखना होगा की सहरसा के गब्बर को पकड़ने में पुलिस की क्या भूमिका होती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.