अक्टूबर 02, 2015

कुव्यवस्था की बदरंग तस्वीर-- सहरसा पुस्तकालय


                                      SPECIAL REPORT 
सहरसा टाइम्स की रिपोर्ट :- कल चमन था, आज एक सहरा हुआ, देखते ही देखते ये क्या हुआ. जिला मुख्यालय के सुपर बाजार परिसर के उत्तरी कोने में वीरान पड़े दो मंजिले भवन में पाठकों की बाट जोहते दो कर्मी, भवन के अंदर अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए दीमकों से लड़ते बहुमूल्य पुस्तकें, यही है सहरसा का इकलौता प्रमंडलीय पुस्तकालय आज अपनी बदहाली पर खून के आंसू रो रहा है. 1954 में स्थापित इस पुस्तकालय को वर्ष 2000 में दो मंजिला इमारत भी मयस्सर हुआ लेकिन वह भी इसकी तक़दीर को बदलने में नाकामयाब साबित हुआ.
बेसकीमती, दुर्लभ और धरोहर की पुस्तकें यहाँ रख--रखाव के अभाव और बेइंतहा लापरवाही की वजह से बहुत हद तक दीमक का निवाला बन चुके है और जो बचे हुए हैं वे भी धीरे--धीरे दीमक का निवाला बन रहे हैं. हद की इंतहा तो यह है जिला सहित प्रमंडल के आलाधिकारी इस पुस्तकालय के संरक्षक हैं फिर भी यह पुस्तकालय ना केवल अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है बल्कि जमींदोज होने के कगार पर है. बैठने तक के लिए कुर्शी भी नहीं है. गलती से यदि कोई यंहा आ भी गया तो उन्हें इस पुस्तकालय में न तो पत्रिका मिलती है न ही अख़बार. तपती गर्मी में पंखा की भी व्यवस्था नहीं है. जिला मुख्यालय के सुपर बाजार परिसर के उत्तरी कोने में वीरान पड़े दो मंजिले भवन में पाठकों की बाट जोहते दो कर्मी,भवन के अंदर अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए दीमकों से लड़ते बहुमूल्य पुस्तकें,यही है सहरसा का इकलौता प्रमंडलीय पुस्तकालय.
1954 में स्थापित यह पुस्तकालय पहले जिला परिषद् के एक भवन में था लेकिन वर्ष 2000 में सांसद कोष से सहरसा के तत्कालीन सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने इसके लिए दो मंजिला इमारत बनवा दिया,तभी से यह पुस्तकालय यहीं पर है. यहाँ पर वाचनालय की भी व्यवस्था है.
छोटका नेता से बड़का नेता वोट के लिए युवाओं को हथियार तो बना रहा है लेकिन इनकी व्यवस्था के लिए इनके कानो तले जूं तक नहीं रेंगती है. इस पुस्तकालय पर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान अभी तक क्यों नहीं गया है आज युवाओं को इनसे पूछना जरुरी है. इसमें कोई शक नहीं है की यहाँ कुएं में भंग पड़ा है. ज्ञान की सम्पदा आँखों के सामने नष्ट हो रही है और बेगैरत अधिकारी तमाशबीन बने बैठे हैं.सरकार को लफ्फाजी छोड़कर इन पुस्तकालयों को लेकर भी चिंता करनी चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।