अक्टूबर 21, 2015

हमारी जीत से महिषी क्षेत्र में चमकेगी विकास की रौशनी--------पूनम देव

महिषी विधान सभा से निर्दलिये प्रत्याशी पूनम देव 
कृष्ण मोहन सोनी की रिपोर्ट :- बिहार विधान सभा 2015 की पांचवे चरण की होने वाली आम चुनाव को लेकर सहरसा जिले के कुल चार विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न राजनितिक दलों के गठबंधन एवं निर्दलीय उम्मीदवारों ने अलग-अलग विधान सभा से अपना अपना भाग आजमाने मैदान में उतरे है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जनता को रिझाने और अपने पक्ष् में वोट देने के लिए जनता के बीच जनसम्पर्क तेज कर दिया है.  
महिषी विधान सभा से निर्दलिये प्रत्याशी पूनम देव अपने सेकड़ो समर्थको के साथ अभियान में जनता से मिलकर अपनी जीत के लिए वोट देने की अपील कर रही है हलांकि पूनम देव एक मात्र महिला उम्मीदवार है. 
इस बावत प्रत्याशी पूनम देव ने  कहना है कि मुझे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिसमे महिलाये अधिक उत्साहित होकर मेरे साथ घूम भी रही है. मेरी  यह लड़ाई गरीबो व अमीरो के बीच है. उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में लोग सड़क, बिजली, जलजमाव, वेरोजगारी, स्वास्थ्य,शिक्षा जैसे समस्याओ से जूझ रहा है इस इलाके में बच्चों के लिए स्कुल क्षेत्र के लिए एक महाविधालय एवं अस्पताल अति आवश्यक है,कारण कोसी तटबंध के लोगो इलाज के लिए आवागमन नही रहने व चिकित्सा व्यवस्था की भी कमी है. यह मुख्य मुद्दा है हमारी. जीत हुई तो महिषी क्षेत्र व कोसी बांध के अंदर में विकास की रौशनी जगमगाएगा. में इन जनता के आशाओ पर खड़ी उतरूंगी. जनसम्पर्क के दौरान गुड़िया कुमारी, उपेन्द्र मुखिया, छोटू कुमार झा, अशोक यादव, रामचन्द्र यादव दिलीप यादव ब्रजेश, नवीन,  रमन सहित सेकड़ो ग्रामीण समर्थक शामिल थे.

2 टिप्‍पणियां:

  1. Pappu jail me hai. Uske gang me itna na to dum hai na hi aatank ki Punam ko jita sake. Sabhi bhumihar bhi punam ko vote nahi denge.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Wait Mr Singh What happen after election because every1 waiting for result so wait & watch -------------------------------

      हटाएं


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।