अक्टूबर 02, 2015

रमेश झा महिला कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई का गठन


सहरसा टाइम्स की रिपोर्ट:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने रमेश झा महिला कॉलेज मे अपने इकाई का गठन किया. जिसकी अधियक्षता सुजीत सन्याल ने किया. नवनियुक्त इकाई मे सर्वसम्मति से अध्यक्षा नीतू कुमारी, उपाध्यक्षा लभली चौधरी और मोनिका कुमारी, कॉलेज मंत्री प्रिया चंद्रा, सह मंत्री शीलकि शिवानी और वर्षा रानी, कोषाध्यक्षा उषा कुमारी एवम् कार्यकारनी परिषद् में भूमिका कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रीती कुमारी, शिवानी रॉय, को नियुक्त किया गया है। 
उसके बाद नवनियुक्त इकाई ने प्रधानचर्या को कॉलेज के समस्या से अवगत कराया। कॉलेज प्रधानाचार्या  ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने की बात कही है. 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला संयोजक मुरारी कुमार मयंक ने नवनियुक्त इकाई को परिषद् के मुलभुत अवधारना ज्ञान शील एकता से अवगत कराते हुए संगठन का उद्देश्य  से भी अवगत कराया। मौके पर पूर्व प्रदेश मंत्री गौतम कुमार,प्रचार प्रशार् प्रमुख मोनू झा सुजीत सन्याल ने अभाविप के विस्तृत जानकारी दिए, और कहा कि  हमारा छात्र संगठन हमेशा छात्रहित राष्ट्रहित कै लिए काम करने के साथ साथ राष्ट्र संस्कृति को बचाने को सदैव तत्पर रहता हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।