PARAS HMRI हॉस्पिटल पटना कैंसर रोग विशेषज्ञ |
कोसी का यह इलाका कैंसर जैसे महारोग की गिरफ्त में भी है.इस जागरूकता सेमीनार में पारस हॉस्पिटल से आये जाने--माने चिकत्सकों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को कैंसर से लड़ने,बचने और निजात पाने के कई विज्ञानी मन्त्र दिए.
इन चिकित्सकों ने बाजार में बिकने वाले तैलीय खाद्य पदार्थ को कैंसर का बड़ा कारण बताया. हरी शब्जी के साथ--साथ फल के सेवन को बेहद जरुरी बताते हुए चिकित्सकों ने यह भी कहा की आप अपने सोने वाले कक्ष में फ्रिज ना रखें. डॉक्टरों ने लोगों को खास जानकारी देते हुए कहा की कैंसर का ईलाज अब सम्भव है, जरुरत इस बात की है की इस रोग की पहचान शुरू में ही हो जाए.इस कार्यक्रम में शामिल हुए आमलोगों ने भी कैंसर से मुताल्लिक कई सवाल किये जिसका जबाब इन चिकत्सकों ने काफी सुलझे तरीके से देकर लोगों को सिद्दत से संतुष्ट किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.