
मुकेश कुमार सिंह की कलम से-----
तत्कालीन
गोपालगंज डी.एम जी कृष्णैया ह्त्या मामले में करीब आठ वर्षों से आजीवन
कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन से मुलाक़ात करने
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह समरस समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि सहरसा जेल पहुंचे. करीब तीन घंटे तक जेल के भीतर दोनों नेताओं के बीच हुयी बातचीत के बाद नागमणि ने सहरसा टाईम्स से ख़ास बातचीत में कहा की पूर्व सांसद आनंद मोहन के निर्देश पर "बिहार में नीतीश--लालू और भाजपा गठबंधन से अलग तीसरा मोर्चा बनाया जाएगा". पूर्व सांसद आनंद मोहन को निर्दोष बताते हुए नागमणि ने कहा की आनंद मोहन जी नीतीश की साजिश के शिकार के हुए हैं. आनंद मोहन को सभी जाति --धर्म के लोगों का सर्वमान्य नेता बताते हुए नागमणि ने आनंद मोहन की जेल से रिहाई के लिए माननीय उच्चतम न्यालय के सामने न्याय मार्च निकालने की भी घोषणा की.


बहरहाल,बाहुबली
से हुयी इस मुलाक़ात ने इतना साफ़ कर दिया है की पूर्व सांसद आनंद मोहन के
कद्रदान राजनीति में अभी भी मौजूद हैं.हमारी समझ से,आनंद मोहन की राजनीतिक
हैसियत अभी इतनी बची हुयी है जिससे वे अपना ना सही लेकिन कितनों का
राजनीतिक भविष्य संवार सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.