जनवरी 27, 2015

पूर्व सेना जवान को घर से खींचकर मारी गोली


सहरसा टाईम्स रिपोर्ट:- कोसी इलाके में आतंक का राज कायम हो चुका है और अपराधी अपने मन माफिक तरीके से बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं.ताजा वाकया महिषी थाना के तेलहर गाँव का है जहां गाँव के ही कुछ युवकों ने एक पेशेवर अपराधी के साथ मिलकर सेना के एक पूर्व जवान को घर से जबरन बाहर निकाल कर गोली मार मार दी.फिलवक्त जख्मी का इलाज सदर थाना थाना के गांधी पथ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है,जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुयी है.-

सूर्या नर्सिंग होम के आईसीयू में जख्मी राजेश
सूर्या नर्सिंग होम के आईसीयू में जख्मी राजेश भर्ती है.उसके पेट में गोली लगी है.राजेश CISF का जवान था लेकिन किसी कारण से उसने नौकरी छोड़ दी और गाँव आ गया.गाँव में उसने अपने नेतृत्व में सरस्वती पूजा के मौके पर मेला लगवाया.बीती रात ऑर्केस्टा का प्रोग्राम था.प्रोग्राम खत्म करके राजेश अपने घर लौट आया.परिजन बता रहे हैं की आज सुबह करीब साढ़े छः बजे गाँव के ही सोनू झा,नीरज झा,राजकुमार झा और एक पेशेवर अपराधी भगवान राय ने जबरन राजेश को घर से निकाला और उन्हें मेला स्थल पर ले गए.मेला स्थल पर राजेश की वे लोग जमकर पिटाई करने लगे.जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो भगवान राय ने राजेश को गोली मार दी.परिजन की मानें तो उन्हें घटना के कारण का कुछ भी पता नहीं है लेकिन सोनू झा अपराधी किश्म का रहा है,इसकी जानकारी पुरे गाँव को है.इस मामले में नीतीश नाम के एक युवक को गिरफ्त में लेकर गाँव वाले ने पुलिस को सौंपा है.
पुलिस के अधिकारी प्रेम सागर,एसडीपीओ,सदर आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना की बात करते हुए कह रहे हैं की आगे  आधार पर उचित कार्रवाई होगी.जाहिर सी बात है की अधिकारी का तकिया कलाम है की आगे जांच और कार्रवाई होगी.
अपराधी अपने कुकृत्य भरे कर्तव्य को बाखूबी निभा रहे हैं लेकिन पुलिस अपने कर्तव्य को निभाने में फिसड्डी साबित हो रही है.रब जाने इस इलाके के लोग इन अपराधियों से आगे आखिर कैसे महफूज रह सकेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।