जनवरी 11, 2015

एक दिवसीय सिरतुन्नबी -सह- कॉन्फ्रेन्स आयोजित


कृष्णमोहनसोनी की रिपोर्ट:-  देशवासियों में आपसी  सदभाव,  भाईचारे  ,अमन चैन व शांति को कायम रखने के लिए हर एक इन्सान को अपने  जेहन में इंसानियत कायम रखना अत्यंत जरूरी है. अल्लाह ने हमे इस पाक दुनियां में इसलिए भेजा ताकि हम एक दूसरे के दुःख दर्द में काम आये.  इसके लिए हम सवो को अल्लाह के नेक वन्दे भी बनना  जरूरी है ताकि इस दुनिया से मरहूम होने के बाद अल्लाह हम सवो को जन्नत दे, इसके लिए अमनचैन व शांति रखना बहुत जरूरी है. ऐसे ही ख़ास उद्देश्यों से व पैगाम को लेकर सहरसा के स्थानीय मीर टोला स्थित अलमतीन कम्प्लेक्स के सभा गार में अमन चैन व शांति का पैगाम मानवता के नाम एक दिवसीय सिरतुन्नबी सह कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी। मुस्लिम समुदायों के द्वारा समाज में अमन चैन और शांति के पैगाम को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए खास चर्चाऐ  हुई। इस में सभी जाती धर्म व मजहब के लोगो ने सिरकत किया। कॉन्फ्रेंस में विभिन्न राज्यों से आये मौलानाओ ने सभी जात  धर्म व मजहब के लोगों को एक जुट होकर देश में शांति , अमनचैन व सौहार्द को कायम रखने का आह्वान किया। इस मौके पर हजारों संख्या में मुस्लिम व हिन्दू समुदाय के गणमान्य लोगों ने सिरकत किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।