कृष्णमोहन सोनी की रिपोर्ट: जिले में 66 वां गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबे लोगों की उत्साह अलग अलग अनोखे अंदाज में दिखे. शहर में गणतंत्र दिवस को लोगो ने एक तरह से त्यौहार के रूप में उत्साह पूर्वक मनाया. इस मौके पर स्थानीय अली नगर स्थित जामिया दारे खदीजा लिलवनात, मदरसा में भी छात्राओं की ओर से एक अनोखा व दिलचस्प कार्यक्रम पेश किया गया. सैयद शमसाद हसनैन उर्फ़ गुड्डू ने तिरंगा झंडा को फहराकर उन्हें सलामी दी. इस मौके पर शहर के सैकड़ों प्रतिष्ठित, बुद्धिजीवियों ने भी भाग लिया इस अवसर पर छोटी- छोटी बच्चियों के द्धारा एक ख़ास अंदाज में कार्यक्रम आयोजित किये गए. जिसमे छात्राओं ने अपने-अपने हाथों में तिरंगा को लेकर एक से एक कर्तव्य दिखा कर लोगों को देश की एकजुटता, सौहार्द और देश भक्त अच्छे इंसान बनने की नसीहत भी दी.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhdg6XNGi_nWP3lGe9JxmGypHjwl4CS9OitVfPDKUvHtZri6KGoprpRP9T8KAYjjD6ieuZUOK5B1jdnjF6kKSFNuUJCibih6E3NtyQDVaAVrCxBigV7yrjs87SohP76_LtYX5J-lSJHwI0/s1600/sssssssssssssssssss.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.