

पुलिस के अधिकारी प्रेम सागर,एसडीपीओ,सदर लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह पता चल सकेगा की हत्या कैसे की गयी है.वैसे बच्चे के जिश्म पर तेज़ाब से जलाये जाने के निशाँ हैं.पुलिस के अधिकारी विभिन्य विन्दुओं पर जांच को आगे बढाकर ह्त्या की वजह और हत्यारे को ढूंढ निकालने की बात कर रहे हैं.
फिलवक्त इलाके में सनसनी है.लोगों के मन में एक ही सवाल है आखिर इस मासूम से किसकी और कैसी दुश्मनी थी.इस मासूम ने किसका क्या बिगाड़ा था की उसकी ईहलीला ही खत्म कर डाली.इस मामले की आगे जैसी तफ्तीश हो लेकिन अभी तो इतना साफ़ है की दुश्मनी अथवा किसी भी वजह को लेकर मासूम नौनिहाल की भी जिंदगी लील ली जा सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.