मुकेश कुमार सिंह की कलम से------
जहाँ हम इक्कीस वी सदी में चाँद पर पहुँच चुके है वही अभी भी कुछ एसे गांव है जहाँ पत्थर से लिखी हुई संस्कृति से जिंदगी के मायने गढ़े जाते है.जी हाँ सहरसा शहर से महज 10 किमी दूर परविनिया गांव में पति की मौत के बाद पत्नी ने उसी चिता में कूद कर जान दे दी जो चिता उसके पति के नहीं होने की आग उगल रहा था.परिवार सहित गाँव वाले उन्हें सती का नाम दे रहे है.:---

चिता जल--जल कर अब खामोश हो चुकी है लेकिन सवालों के धुंएँ अब भी उठ रहे हैं.जाहिर तौर पर यह कोई आम चिता नहीं है.इस चिता में दो लोग जले है..एक की मौत बीमारी से हुई और दुसरे ने उसके प्रेम में जान दे दी.राम चरित्र मंडल की तबियत काफी दिन से ख़राब थी.ईलाज के दौरान कल सुबह उनकी मौत हो गई मगर इनकी मौत का गम पत्नी दिवा देवी सहन नहीं कर पाई.परिवार वालों ने राम चरित्र मंडल के अंतिम संस्कार करने के लिए तैयारी की लेकिन दिवा देवी सभी कुछ अपनी सुनी आँखों से बस देखती रही.तब इस दुःख की घडी में बिल्कुल खामोश थी.बीती देर शाम राम चरित्र मंडल का अंतिम संस्कार कर परिजन घर लौट गए लेकिन राम चन्द्र मंडल की चिता अब भी जल रही थी.घर लौटे परिजन विधि--विधान में जुट गए और दूसरी तरफ हल्ला हुवा की चिता में किसी ने छलाग लगा दी है.
जब तक परिवार वाले और गाँव वाले कुछ समझ पाते उससे पहले ही दिवा देवी पूरी तरह से जल चुकी थी.ग्रामीणों में इस घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है.लोग इस प्रेमी जोड़े की प्रेम कथा को शुरू से ही जानते थे लेकिन इस उम्र में इतना प्रेम किसी ने सोचा न था. शिवपुराण में सती होने की कथा या कहानी लोगो ने तो सुनी थी.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.