अक्टूबर 05, 2013

चार शातिर अपराधी गिरफ्तार

सहरसा टाईम्स तीन देशी कट्टा,तेरह कारतूस,एक लूट की बाईक और एक मोबाइल बरामद ह्त्या,लूट,अपहरण सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा संगीन अपराधों में शामिल अपराध सरगना संजय यादव आखिरकार अपने तीन साथियों के साथ गिरफ्तार हो ही गया.इनके पास से पुलिस ने तीन देशी कट्टा,तेरह कारतूस,एक लुट की बाईक और एक मोबाइल बरामद किया है.मधेपुरा और सहरसा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में आतंक का पर्याय समझे जाने वाले इन अपराधियों की गिरफ्तारी से एक तरफ जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है वहीँ यह आमलोगों के लिए भी सुकून की बात है.इनकी गिरफ्तारी एक टास्क फ़ोर्स के गठन के बाद संभव हो पायी.
पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी के कक्ष में खड़े ये चारों बड़े अपराधी हैं.ह्त्या,लूट,अपहरण जैसे अपराध करना इनकी आदत बन चुकी थी.संजय यादव मुख्य सरगना है जिसपर बीस मामले दर्ज हैं.संजय के साथ उसका खासमखास विलास यादव,सूरज यादव और मृत्युंजय यादव भी गिरफ्तार किये गए हैं.पुलिस अधीक्षक ने इस कामयाबी को एक बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा की संजय यादव गिरोह के छः सदस्य तीन महीने पहले ही गिरफ्तार किये गए थे.अब इनकी गिरफ्तारी से यह गिरोह टूट चुका है इसलिए अपराध में आगे निसंदेह कमी आएगी.इनकी गिरफ्तारी एक टास्क फ़ोर्स के गठन के बाद संभव हो पायी है.सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.
अपराध की मार से कराह रहे सहरसा वासियों को इन अपराधियों की गिरफ्तारी से जरुर थोड़ी राहत मिलेगी.आगे पुलिस और कितने अपराधियों को वह भी त्वरित गति से पकड़ने में सफल हो पाती है,आगे देखना दिलचस्प होगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।