
![]() |
मौके पर जिला के सभी वरीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी |
मौके पर जिला के सभी वरीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी
पहुंचे और पहले तो एम्बुलेंस से घायलों को सदर अस्पताल भेजवाया फिर लाश को
एक गाड़ी पर लादकर अस्पताल भेजवाया.अस्पताल में भी अफरातफरी का माहौल था
जहां खुद जिलाधिकारी शशि भूषण कुमार और पुलिस अधीक्षक अजीत सत्यार्थी सिविल
सर्जन भोला नाथ झा के साथ घायलों के बेहतर ईलाज के लिए मोनेटरिंग कर रहे
थे. पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने बारह लोगों की मौत और इक्कीस लोगों के
घायल होने की पुष्टि
की. इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार ने जहां डेढ़--डेढ़ लाख
रूपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है वहीँ घायलों के ईलाज का पूरा इंतजाम
राज्य सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी और सिविल सर्जन सरकारी कोष से कर
रहे हैं.दुर्गा पूजा के समय घटी इस भीषण घटना से पुरे इलाके में ना केवल
सनसनी फैली हुयी है बल्कि चारो तरह चीख--पुकार और कोहराम मचा हुआ है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.