अक्टूबर 09, 2013

बस हादसा

सहरसा टाईम्स: सहरसा से पूर्वी कोसी तटबंध के समीप राजहनपुर गाँव जा रही एक बस आज दोपहर बाद महिषी थाना के गेमरहो के समीप एक खायी में पलट गयी जिसमें एक पांच वर्षीय बच्ची और पैंतालिस वर्षीय एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सत्रह लोग जख्मी हो गए.जख्मियों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां तीन बच्चे सहित पांच की हालत नाजुक है.मृतक और सभी जख्मी महिषी थाना के राजहनपुर गाँव के रक्सा टोला के रहने वाले हैं.घायलों में से कुछ लोग दुर्गापूजा में लगने वाले मेले को देखने सहरसा आये थे तो कुछ लोग दुसरे काम से.
डॉक्टर रविन्द्र मोहन,अस्पताल उपाधीक्षक,सदर अस्पताल,सहरसा.: अस्पताल उपाधीक्षक के मुताबिक़ सत्रह लोग जख्मी हैं जिनमें से दो--तीन की स्थिति गंभीर है.सभी का उपचार किया जा रहा है.
एक बार फिर रफ़्तार और असावधानी ने एक बड़ी घटना की पटकथा लिख ही डाली.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।