
मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट बहुचर्चित तत्कालीन गोपालगंज डी.एम जी.कृष्णैया ह्त्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन को न्याय दिलाने की मुहीम अब अपने परवान पर है।आनंद मोहन को न्याय दिलाने के लिए आगामी 16 जून को सहरसा के पटेल ग्राउंड में आहूत न्याय मार्च में भारी संख्यां में लोगों को पहुँचने के लिए आमसभा के माध्यम से आनंद मोहन की माँ,पत्नी और बेटा घूम--घूमकर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं।इसी कड़ी में जिले के सरडीहा गाँव में एक जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें पहले तो आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को जहां ग्रामीणों ने सिक्के से तौला वहीँ माँ और पत्नी को फूलों से लाद दिया।सभा को संबोधित करते हुए आनंद मोहन की तीनों पीढ़ी ने समवेत स्वर में कहा की आनंद मोहन साजिश के शिकार होकर सजा काट रहे हैं।वे अब जनता की अदालत में न्याय के लिए आये हैं।बताना लाजिमी है की आनंद मोहन को न्याय दिलाने के लिए अभी सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका,राज्यपाल और राष्ट्रपति के दरवाजे खुले हुए हैं।


जेल का फाटक टूटेगा और आनंद मोहन बाहर निकलेंगे
जवाब देंहटाएं