बीते 20 मार्च को
ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथ और एक पाँव गंवा चुकी गंभीर रूप से जख्मी
अज्ञात महिला का नहीं हो रहा इलाज///मुकेश कुमार सिंह///


![]() |
सहरसा टाईम्स, सिविल सर्जन और राजद नेता मोहम्मद ताहिर |
सहरसा टाईम्स की पुरजोर दखल के बाद विरोधी दलों के नेताओं का अस्पताल
में जमावाडा लगने लगा।राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताहिर पहले तो अस्पताल प्रशासन पर जमकर
बरसे और फिर कहा की वे राजद के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से
तुरंत बात करके इस वीभत्स स्थिति से ना केवल उन्हें अवगत करायेंगे बल्कि
इसको लेकर वे उग्र आन्दोलन भी करेंगे।इन्होने सहरसा टाईम्स को इस मानवीय दखल के लिए
धन्यवाद भी दिया। इन्होनें कहा की सहरसा टाईम्स के दखल के बाद ही उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी मिल पायी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.