मार्च 22, 2013

स्कूल से खींचकर दो भाईयों को मारी चाक़ू

पुलिस और कानून का कोई डर नहीं,बेख़ौफ़ अपराधी जहां चाहें वहाँ घटना को दे रहे अंजाम........

सहरसा टाइम्स: जब पुलिस और कानून का खौफ कम हो जाए तो अपराध का सर चढ़कर बोलना लाजिमी है। आज दिन--दहाड़े सदर थाना के तिवारी टोला स्थित मध्य विद्यालय से दो सगे भाईयों को खींचकर अपराधियों ने पहले तो लाठी---डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया और जब उससे भी बात नहीं बनी तो उनदोनों को चाक़ू भी मार दी।छोटा भाई सौरभ इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।दोनों जख्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनदोनों का इलाज चल रहा है।एक तरफ जहां पीड़ित दोनों भाई इस घटना को बेवजह अंजाम देने की बात कर रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर कारवाई करने की बात कर रहे हैं।
सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में सदर थाना के डूमरैल गाँव के रहने वाले दोनों जख्मी भाईयों का इलाज किया जा रहा है।सुमित अपने छोटे भाई की वार्षिक परीक्षा दिलाने के लिए उसे स्कूल लेकर गया था।एक पारी की परीक्षा जैसे ही खत्म हुयी वैसे ही तीन युवकों ने दोनों भाईयों को स्कूल से खींचकर बाहर निकाला और लाठी से उनकी पिटाई शुरू कर दी।यही नहीं इन दोनों पर चाक़ू से भी हमले किये गए।देखिये सौरभ के चेहरे और सुमित की ऊँगली को।सौरभ को गंभीर चोटें आई हैं।ये दोनों पीड़ित भाई घटना में संलिप्त एक युवक को पहचाने की बात कर रहे हैं लेकिन घटना के कारण को लेकर वे पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं।
पुलिस के अधिकारी सूर्यकांत चौबे,थानाध्यक्ष सह इन्स्पेक्टर सदर का कहना है की घटना घटी है।पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है।जिनके नाम इस मामले में आ रहे हैं उनके विरुद्ध छापामारी करके उनकी शीघ्रता से गिरफ्तारी की जायेगी।अब इस जिले में आमलोगों का अमन--चैन और जिन्दगी किसी भी सूरत में सुरक्षित नहीं है।पुलिस का कहीं कोई भय या खौफ नहीं है और यही वजह है की अपराधी बेलगाम हैं।यह पूरी तरह से साफ़--साफ़ दिख रहा है की दिन और रात का अंतर खत्म करते हुए अपराधी घटना दर घटना को अंजाम दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।