फ़रवरी 18, 2013

दिन--दहाड़े 6 लाख की लूट

सुधा दूध एजेंसी के स्टाफ से हुयी लूट 
सहरसा टाइम्स  आज दिन---दहाड़े बेखौफ अपराधियों ने सदर थाना के विद्यापति नगर स्थित सुधा दूध एजेंसी के स्टाफ से पिस्तौल की नोंक पर न केवल 6 लाख रूपये लूट लिए बल्कि आराम से हाथों में हथियार लहराते हुए वहाँ से उड़न छू भी हो गए।पीड़ित स्टाफ शाम करीब सवा चार बजे एजेंसी से 6 लाख  रूपये लेकर भारतीय स्टेट बैंक की सिटी बैंक शाखा जमा करने जा रहा था की एजेंसी के ठीक बाहर पहले से घात लगाकर बैठे हथियारबंद दो अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर उसकी मोटरसाईकिल की डिक्की में एक बैग में रखे रूपये निकाले और पास खड़े अपने एक अन्य मोटरसाईकिल सवार सहयोगी की मोटरसाईकिल पर सवार होकर वहाँ से चम्पत हो गए।सूचना बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलवक्त तफ्तीश में जुटी है। 

हर घटना के बाद जैसे पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचते हैं ठीक उसी तरह यहाँ भी सदर थानाध्यक्ष सह इन्स्पेक्टर सदर सूर्यकांत चौबे दल--बल के साथ यहाँ पहुंचे और तहकीकात में जुट गए। इस घटना को लेकर वे अपनी भाषा में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं बल्कि पीड़ित,एजेंसी मालिक और जो आसपास के लोग बोल रहे हैं वे उसी आधार पर बोल रहे हैं।  इस जिले में अपराधियों की बल्ले--बल्ले और जय--जय है लेकिन आम जनता ना केवल हलकान--परेशान है बल्कि त्राहिमाम कर रही है। दिन--दहाड़े हुयी इस घटना से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है।बताते चलें की सूबे में हो सकता है कहीं कानून और अमन का राज हो लेकिन इस जिले में अपराधियों की समानांतर सरकार चलती है।यहाँ अपराधी ना केवल पुलिस पर भारी हैं बल्कि किसी दिन अगर कोई घटना नहीं घटी तो समझिये  अपराधी या तो छुट्टी  मना रहे हैं या फिर आपपर मेहरबान हैं।लूट की यह घटना पुलिस की अपराध फाईल में एक घटना का इजाफा भर है।पुलिस के पुराने रेकॉर्ड को देखें तो सुस्त और लचर पुलिस अबतक थोक में घटी घटनाओं का उद्दभेदन करने में कहीं से भी समर्थ साबित नहीं हुयी है।ऐसे में इस घटना का पटाक्षेप आगे होगा,इसपर अभी कुछ भी कयास लगाना बेमानी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।