नवंबर 23, 2012

घर जलकर हुआ खाक

रिपोर्ट चन्दन सिंह : छठ पर्व में उगते सूर्य को अर्ग देने गए एक परिवार पर अग्नि देवता का बीते दिन  जमकर कहर बरपा।पूरा परिवार छठ घाट पर पर्व मनाने गया था और इस दौरान उसका घर धू--धू कर जल रहा था।बड़ी बात यह थी की मोहल्ले के अधिकाँश लोग भी पर्व मनाने छठ घाट पर ही गए थे।वे लोग विभिन्य घाटों से जबतक लौटकर आये तबतक घर जलकर खाक हो चुका था।घर में लगी आग को देखकर कुछ लोगों ने थाने तो कुछ ने अग्निशमन दस्ते को फोन किया।अग्न्मिशमन दस्ता आया भी लेकिन उसमें खराबी थी,इस वजह से उससे एक बूंद पानी भी नहीं टपक सका।फिर मोहल्ले के लोगों ने खुद से आग पर काबू पाया।सदर थाना के भवानी नगर में किराना की दूकान चलाने वाले विरेन्द्र झा के घर आग लगी थी जिसमें करीब चार लाख की संपत्ति जलकर ख़ाक होने का अनुमान है।पीड़ित परिवार का सबकुछ जलकर ख़ाक हो चुका है।सदमें में पूरा परिवार रो--रोकर बेदम है। आग ने देखते ही देखते एक परिवार को बेघर और कंगाल करके सड़क पर ला दिया।  विरेंद्र झा के घर का सारा सामान खाक हो चुका है।न पहनने के लिए कपडे और न खाने के लिए अन्न का एक दाना बचा है।नकदी और गहने भी जलकर ख़ाक हो गए हैं।पूरी तरह से यह परिवार फ़क़ीर हो चुका है।
एक परिवार पूरी तरह से खानाबदोश हो चुका है।सरकारी मदद के नाम पर खानापूर्ति हो चुकी है।अब मोहल्ले वाले इस परिवार को इस बड़ी आफत से उबारने के लिए कमर कस चुके हैं।लोग इस उजड़े परिवार की मदद में आगे भी आ रहे हैं।देखना दिलचस्प होगा की समाज इस परिवार के लिए कितना कारगर साबित होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।