एक्सक्लूसिव डाटा सिर्फ सहरसा टाइम्स पर
रिपोर्ट चन्दन सिंह कोसी
प्रमंडल के PMCH कहे जाने वाले सदर अस्पताल में चिकित्सक और
स्वास्थ्यकर्मियो की (दो माह पहले की स्थिति) स्थिति के बारे में ब्यौरा. 50 के दशक का बना यह
अस्पताल 25 बेडों से शुरू हुआ.अस्सी के दशक में बेडों की संख्यां बढ़कर 96
हुई.फिर उसके बाद आज यह 240 बेडों वाला अस्पताल बन चुका है.करीब 30 एकड़
भूखंड पर
पसरे इस अस्पताल में अनगिनत भवन हैं.

बताना लाजिमी है की 80 के दशक में जब
इस अस्पताल में 96 बेड थे तब यहाँ
25 चिकित्सक,3 फार्मासिस्ट,4 ड्रेसर,2 ओटी बाबू,22 ए ग्रेड नर्स के पद
सृजित थे.आज अस्पताल में ना केवल बेडों की संख्यां काफी बढ़ गयी है बल्कि
अस्पताल में मरीजों की संख्यां में भी भारी इजाफा हुआ है.जाहिर तौर पर
स्वास्थ्यकर्मी और चिकित्सकों की संख्यां में इजाफा किया जाना चाहिए.लेकिन
वर्तमान में अभी महज 10 चिकित्सक,3 फार्मासिस्ट,4 ड्रेसर,ओटी बाबू एक भी
नहीं और17 ए ग्रेड नर्स हैं.यही नहीं वार्ड बॉय 21 और महिला कक्ष सेविका की
संख्यां 23 है.भण्डारपाल एक भी नहीं है.ओटी असिस्टेंट एक भी नहीं है.हद
बात वतो यह है की इस अस्पताल में एक भी COMPOUNDER नहीं है.इसमें से भी
चिकित्सक महोदय हों या फिर कर्मी
छुट्टी से लेकर अन्य कार्यों में भी व्यस्त रहते हैं.आप समझ सकते हैं की
यहाँ किस तरह इलाज चल रहा होगा.इस अस्पताल में कम से कम 40 चिकित्सक,6
फार्मासिस्ट,16 ड्रेसर,6 ओटी बाबू,60 ए ग्रेड नर्स,वार्ड बॉय 60,महिला कक्ष
सेविका 30,भण्डारपाल 1,ओटी असिस्टेंट 4 और 20 COMPOUNDER की कम से कम
जरुरत है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.