जुलाई 21, 2012

कोशी के रहमोकरम पर सहरसा - मानसी रेल मार्ग

रिपोर्ट चन्दन सिंह :  पूर्व मध्य रेलवे का फनगो हॉल्ट इनदिनों कोसी के कोप से थर्रा रहा है.नदी अपनी तेज धार से कटाव करती हुई तेजी से रेलवे ट्रैक की तरफ लपकती जा रही है. कभी भी बंद हो सकती सहरसा मानसी रेल मार्ग.रेल प्रशासन कटाव को लेकर काफी चिंतित है और कटाव रोकने के लिए विभिन्य तरह के उपाय में भी जुटा हुआ है.बोल्डर क्रेटिंग के अलावे कटाव की जगह प़र बोल्डर भी गिराए जा रहे हैं  इसके बावजूद भी कोशी मैया इस बार मानने के मुड में नहीं दिख रही है . इतना होने के बावजूद भी ठीकेदार की मनमानी कटाव को बचने में देखी जा रही है जिसके कारण काम कर रहे मजदुर ने काम करने से माना कर दिया.जाहिर तौर पर जहा एक तरफ सरकारी तंत्र दो वर्षों से सोई रही जब कोशी रेलवे ट्रेक के साफ करीब से बहने पर आमदा हुई तब प्रशासन की नींद खुली. फ़िलहाल  कोसी  तेजी से कटाव ही नहीं कर रही है बल्कि ट्रैक को नदी में समाने के लिए मचल भी रही है.अगर ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ तो कोसी इलाके में एक बड़ी आफत आ जायेगी.यहाँ प़र काम हो रहे हैं लेकिन कोसी की उग्रता के मुताबिक़ काम नहीं हो रहे हैं.ऐसा हम नहीं बल्कि इलाके के लोग कह रहे हैं.कटाव स्थल प़र सेटेलाईट कैमरा लगाया गया है.इस कैमरे की मदद से बड़े अधिकारी बिना यहाँ आये यहाँ की ताजा स्थिति का अपने कार्य स्थल प़र से ही नजारा कर रहे हैं.दीगर है की कहीं कोई चूक ना हो जाए इसके लिए चौकसी बरती जा रही है.मौके प़र कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे फ्लड फायटिंग फ़ोर्स के अध्यक्ष कहना है की काम में लगातार तेजी रखनी होगी वर्ना बड़ी घटना को टालना नामुमकिन होगा.

1 टिप्पणी:


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।