जनवरी 10, 2012

स्वास्थ्य विभाग में चोरी Theft In The Department Of Health

कम्प्यूटर  सहित कई  सामानों की चोरी
 रात चोरों ने सिविल सर्जन कार्यालय के ठीक पीछे स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय की किवाड़ तोड़कर तीन कम्प्यूटर सेट,स्केनर,प्रिंटर सहित कई अन्य सामानों की चोरी कर ली.घटना की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन मौका ए वारदात प़र पहुँचे और इस घटना के बाबत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी.मौके प़र आलाधिकारियों ने भी पहुंचकर तहकीकात की.
डॉक्टर आजाद हिंद प्रसाद,सिविल सर्जन,सहरसा
जहां सिविल सर्जन ने चोरी गए कम्प्यूटर सेट में स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण डाटा लोड होने की बात कही वहीँ पुलिस अधीक्षक इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल विभाग के नाईट गार्ड और कुछ लोगों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने में जुटे हैं.जाहिर तौर प़र यह प्रथम दृष्टया सिर्फ चोरी की घटना लगती है लेकिन चूँकि इन कम्प्यूटर सेटों में विभाग के महत्वपूर्ण डाटा लोड हैं इसलिए गहरे साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.बताना लाजिमी है की चोरी वाले कमरे में इसी विभाग के कई और कम्प्यूटर सेट यूँ ही पड़े हैं जिसे चोरों ने चुराना मुनासिब नहीं समझा.
अनगिनत कस्म्प्यूटर सेटों को छोड़कर चोर उन्हीं सेटों को चुरा ले गए जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी डाटा लोड थे.पुलिस को जांच के दौरान इस बिंदु को कुछ ज्यादा ही ध्यान में रखना होगा.इस घटना का उदभेदन आखिर जैसे हो,इस चोरी की वारदात में अभी तो दाल में कुछ काला नहीं नीला,हरा,गुलाबी और बैगनी सहित कई रंग नजर आ रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।