जनवरी 10, 2012

कोशी नदी में नाव हादसा

मृत बच्चा
बीती रात कोसी नदी में क्षमता से अधिक लोगों से लदी एक नाव पलट गयी जिसमें सात बच्चों की डूबकर मौत हो गयी.जिला प्रशासन और ग्रामीण इस मौत की पुष्टि तो कर रहे हैं लेकिन संसाधन के अभाव में एक भी लाश को खबर पोस्ट किये जाने तक बरामद नहीं किया जा सका है.इस नाव प़र 40 से 45 लोग सवार थे लेकिन अधिकांश लोग तो तैर कर निकल गए लेकिन एक बच्ची सहित सात बच्चे जिनकी उम्र दस से बारह बरस के बीच की थी वे डूबकर परलोक सिधार गए.नवहट्टा प्रखंड के सत्तौर पंचायत अंतर्गत बिरजैन गाँव जो पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर कोसी नदी के बीच में बसा है घटना उसी गाँव की है.गाँव के लोग बगल के ही बिरजैन दक्षिणी टोले में श्राद्धकर्म का भोज खाने गए थे.आठ बजे रात में वे सभी नाव प़र लदकर अपने गाँव लौट रहे थे की नाव इस भीड़ का बोझ सहन नहीं कर सकी और बीच धार में ही पलट गयी. अफरातफरी मच गयी.लोग किसी तरह अपनी--अपनी जान बचाने में जुट गए.
मिसबाह बारी,जिलाधिकारी,सहरसा
हेमंत झा,अंचलाधिकारी,नवहट्टा
अधिकांश लोग तो निकल गए लेकिन सात बच्चे जिन्हें या तो तैरना नहीं आता था या फिर जिनकी किस्मत ने उनका साथ छोड़ दिया था वे डूब गए.पूरे गाँव में कोहराम मचा है.जिधर देखिये उधर बस रोने और सिसकने की ही आवाज आ रही है.जिला प्रशासन को इस घटना की सूचना अहले सुबह ही दी गयी थी लेकिन प्रशासन के हाकिम दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे घटनास्थल प़र पहुँचे.हद की बात तो यह है की देरी से ही सही प्रशासन के अधिकारी मौके प़र तो पहुँचे लेकिन लाश निकालने के लिए ना तो गोताखोर उनके साथ थे और ना ही जाल.बस वे भी खानापूर्ति करते और कौन बच्चा किस परिवार का है इसकी जानकारी लेकर चलते बने.
कोसी नदी से घिरे इस इलाके में नाव हादसा कोई नयी बात नहीं है.यह वह इलाका है जिसको लेकर आजतक की कोई भी सरकार इमानदारी से गंभीर नहीं हुई है.रही बात बच्चों के शव के बरामदगी की तो यह कोसी नदी प़र ही निर्भर है की वह शव को जिधर ऊपर निकाल कर फेंक दे.इलाके के लोगों को शव के नदी के ऊपर बहकर निकलने का इन्तजार है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।