नवंबर 19, 2011

घुस लेते कर्मचारी गिरफ्तार

सहरसा जिलाधिकारी द्वारा डी.एस.पी के नेतृत्व में गठित निगरानी टीम ने  सत्तर कटैया प्रखंड के राजस्व कर्मचारी और उनके  एक सहयोगी दलाल को 10 हजार घुस की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.राजस्व कर्मचारी द्वारा ज़मीन की रशीद काटने के नाम पर पिछले कई दिनों से बिसनपुर गाँव निवासी कुंदन प्रसाद यादव से 10 हजार रूपये बतौर घुस मांगे जा रहे थे जिसको देने में कुंदन असमर्थ थे लेकिन राजस्व कर्मचारी पैसे लेने की अपनी जिद पर अड़े थे.थक-हारकर पीड़ित ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की.जिलाधिकारी को इस राजस्व कर्मचारी को लेकर पहले से भी कई शिकायतें मिल चुकी थी.क्षेत्र की जनता से लगातार मिल रही शिकायत के बाद सहरसा जिलाधिकारी ने एक निगरानी टीम गठित कर पीड़ित व्यक्ति के साथ सत्तर कटैया प्रखंड कार्यालय भेजा गया जहां राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार राउत ने पीड़ित कुंदन प्रसाद यादव से खुश होकर दस हजार रूपये लिए और उसे रखने के लिए अपने सहयोगी दलाल बेदानंद पासवान को दे दिया.एन वक्त पर निगरानी की टीम ने धावा बोलकर दोनों शातिरों को घुस की रकम के साथ रंगे हाथ धर दबोचा.
मनोज कुमार राउत,राजस्व कर्मचारी,सत्तर कटैया प्रखंड,सहरसा
देखिये दस हजार घुस की रकम लेकर हजम करने को तैयार दो घूसखोरों को घुस की रकम के साथ रंगे हाथ दबोचकर यहाँ लाया गया है.देश में अन्ना हजारे,बाबा रामदेव और कई संत--महात्माओं के साथ--साथ राजनीतिक हस्तियाँ भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए मुहीम छेड़े हुए हैं और यहाँ जमकर भ्रष्टाचार का नंगा नांच हो रहा है.राज्य के मुखिया नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए खुद बड़े--बड़े दावे कर रहे हैं लेकिन उनके मुलाजिम,बाबू--हाकिम हैं की अपनी बुरी लत से तौबा करना नहीं चाहते.मनोज कुमार राउत अपने सहयोगी के साथ मिलकर ज़मीन की रशीद काटने के नाम पर घुस ले रहे थे लेकिन आज इनलोगों की किस्मत अच्छी नहीं थी और डी.एस.पी.उमाकांत राम ने इन दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.इन दोनों के पकड़ में आने से इतना तो साफ़ हो गया है की इस जिले में शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाके में भी घूसखोरी का जमा--जमाया खेल बदस्तूर जारी है.जाहिर तौर पर एक छोटी सी मछली के पकड़ में आने से कुछ भी ख़ास नहीं होगा लेकिन यह कामयाबी भी निश्चित तौर पर एक बड़ा सन्देश जरुर देगी.
एक तरफ जंहा सूबे के मुखिया के अगले माह में सहरसा पदार्पण से सरकारी महकमो में अफरा तफरी मचा हुआ है वही ये प्रखंड स्तर के बाबु लोग जेब गरम करने से बाज नहीं आ रहे है . घुस लेना इस जिले में अब अधिकार के तौर पर काबिज है.ऐसे में किसी एक के भी रंगे हाथों दबोचा जाना एक बड़ी कामयाबी है.यूँ इस गिरफ्तारी की एक ख़ास बात यह है की यह गिरफ्तारी पटना से आई निगरानी की टीम ने नहीं बल्कि जिलधिकारी द्वारा गठित निगरानी की टीम ने किया है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।