फ़रवरी 11, 2017

जन वेदना पंचायत को सफल बनाने हेतु आगामी बैठक

सोनवर्षा राज से गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट---
17 फरवरी को कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित जन वेदना पंचायत को सफल बनाने के लिये शनिवार को  एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष तारणी ऋषिदेव की अध्यक्षता मे किया गया।  

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए जिला  अध्यक्ष विधानंद मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो 8 नवम्बर को गलत निति और गलत नियत से लागू किए  नोट बंदी के कारण हुई तबाही के खिलाफ  आगामी 17  फरवरी को (प्रंखड के मॉ दुर्गा स्थान के प्रांगण में) जनवेदना पंचायत का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि नोट बंदी के कारण सैकड़ो लोगो की हुई मौत। लघु व कुटीर उद्योग पर भाड़ी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा हैं  । पेंशन धारी को  लगभग एक वर्ष से पेंशन बंद है । भूमि हीन को वास गीत पर्चा अभी  तक नही दिया जा रहा है ।  आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार में काफी कटौती हो रही है । जनवितरण प्रणाली, मनरेगा योजना, राशन कार्ड मे भाड़ी धांधलीयॉ हो रही हैं !  केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओ मे व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ आक्रोशित होकर  जन वेदना पंचायत का आयोजन किया जा रहा है । केंद्र की सरकार किसान व मजदूर विरोधी है ।  वहीं कार्यकता सहित आम आवाम से हजारों की संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील किया ।  
आयोजित बैठक मे मुख्यत: उपाध्यक्ष चमक लाल यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह, डा फिरोज आलम, गंगाधर यादव, उमाशंकर सिंह मुनजी ,सुचित कुमार सिंह, वीरेन्द्र झा, मजनू हैदर अली, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मनिष कुमार, संजय कुमार सिंह, रवींद्र कामत, राजेश भगत, सुभाष चन्द्र झा, हीरा प्र सिंह, जटाशंकर यादव सहित सैकड़ों कार्यकता उपस्थित थे !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।