फ़रवरी 21, 2017

महिला राजद कार्यकारिणी का गठन

विकास कुमार की रिपोर्ट -----
सहरसा जिले में आज मंगलवार को जिला राजद महिला प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजद महिला जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी ने कहा कि जबसे उन्हें महिला प्रकोष्ठ का प्रभार दिया गया है। तब से वे लगातार पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए मजबूत प्रयास कर रही हैं। 
राजद महिला संगठन पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के संदेश को आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में जो पदाधिकारी शिथिलता बरत रहे हैं उनके विरुद्ध महिला संगठन संघर्ष करेगी। 
इस मौके राजद के वरीय उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री सह कोसी प्रमंडल के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पहली बार राजद महिला संगठन का विस्तार जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल खासकर महिलाओं के हित में जो नीति बनाती है वह उनके पास नहीं पहुंच पाती है। संगठन के माध्यम से पार्टी और सरकार स्तर पर से जो भी कल्याणकारी कार्यक्रम होंगे वह आसानी से महिलाओं के बीच ले जा सकते हैं। आयोजित बैठक में जिला राजद महिला प्रकोष्ठ कार्य समिति का गठन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी के अलावा उपाध्यक्षा नुतन देवी, नवीता देवी, महासचिव दीपमाला राय व हलीमा प्रवीण, सचिव सुनीता देवी, मणिवाला देवी, लक्ष्मी देवी, लीला देवी व कल्पना देवी, कोषाध्यक्ष पूनम देवी सहित अन्य सदस्यों को नियुक्त किया गया। इसके अलावा सोनवर्षा प्रखंड अध्यक्षा रुबी कुमारी, बनमा ईटहरी प्रखंड अध्यक्षा पूनम कुमारी, पतरघट प्रखंड अध्यक्षा पुष्पलता देवी, सौरबाजार प्रखंड अध्यक्षा अरुणा देवी, सतरकटैया प्रखंड अध्यक्षा रीना भारती, नवहट्टा प्रखंड अध्यक्षा रूपम देवी, महिषी प्रखंड अध्यक्षा बंटी देवी, सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड अध्यक्षा रोशन खातुन, सलखुआ प्रखंड अध्यक्षा मीना देवी व कहरा प्रखंड अध्यक्षा के रूप में शारदा देवी का मनोनयन किया गया। इस मौके पर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरेश प्रसाद यादव, प्रदेश बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ उपेन्द्र यादव, प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव मीर हासिम, जिला प्रवक्ता अमरेन्द्र कुमार, जिला महासचिव मो नईमउद्दीन, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, जिला महासचिव नाथेश्वर यादव, श्रमिक प्रकोष्ठ के मो युसुफ, महासचिव रमेश सिंह, सचिव गजेंद्र पासवान, पवन यादव, संजय स्वर्णकार, प्रो शंकर कुमार, आपदा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो सज्जाद आलम, उपेन्द्र यादव,  प्रखंड अध्यक्ष श्याम यादव, हैलाल अशरफ, रामरूप यादव, सुकुमार यादव, अमरेन्द्र यादव, राजेश सिंह मुन्ना, मोगल यादव, जयकुमार उर्फ मंटून सिंह, मो हैयात, मो जावेद, मो आसिफ अख्तर, शिवशंकर साह, मो हातीम, तेजनारायण यादव, मो हदीश आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।