नवंबर 29, 2016

शिक्षा मंत्री जी विद्यालय भवन निर्माण कब पूरा होगा

शिक्षा मंत्री जी विद्यालय भवन निर्माण कब पूरा होगा ------दिनेश चंद्र यादव
सिमरी बख्तियारपुर से निरंजन
बिहार विधानसभा में सत्र के दौरान ताराकित प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न संख्या शिक्षा 27 में पूर्व सांसद सह विधायक दिनेश चंद्र यादव ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से सवाल किया कि सहरसा जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय  घोघसम एवं महिषी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय  मागरोनी एवं क्षारा भवन निर्माण कार्ड बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा वर्ष 2013 _14 में शुरू किया गया था लेकिन सिर्फ प्लिंथ लेवल तक कार्य करा कर छोड़ दिया गया जबकि उक्त कार्य को 1 साल में पूर्ण  किया जाना था यदि हां है तो सरकार कब तक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करा कर छात्रों की पढ़ाई नियमित कराने का विचार रखती है प्रश्न का जवाब में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने जवाब दिया कि मध्य विद्यालय झारा का निर्माण कार्य पूर्ण करा कर हस्तगत कराया जा चुका है बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड मे प्रतिवेदन दिया गया कि महिषी प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय मागरोनी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो वर्तमान में प्लिंथ स्तर तक हुआ है कार्यो के इसके लिए इसके संवेदक को निगम द्वारा कार्य समाप्ति तक अगली निविदा में भाग लेने के वंचित किया जा चुका है धीमी गति के लिए संवेदक के एकारनामे को विखंडित करने की करवाई की  जा रही है सिमरी बख्तियारपुर के उच्च माध्यमिक  विद्यालय घोघसम  का निर्माण कार्य अभी प्लिंथ स्तर तक हुआ है इस विद्यालय का कार्यस्थल पर सुरक्षा बांध के अंदर रहने के  कारण एवं अधिकांश समय तक जल जमाव रहने एवं पहुंच  पथ नहीं रहने के कारण परेशानी हो रहे हैं छह माह में कार्य पूरा कर लिया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।