अक्टूबर 28, 2016

सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन के बाद रॉकी यादव की जमानत याचिका की खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन के बाद रॉकी यादव की जमानत याचिका की खारिज 
रॉकी यादव अब जाएंगे जेल 
अगली बारी रेप के आरोपी राजबल्लभ यादव की 

दिल्ली से मुकेश कुमार सिंह की खास रिपोर्ट----रोडवेज में आदित्य सचदेवा हत्याकांड में आरोपी रॉकी यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है ।सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए रॉकी की जमानत रद्द कर दी और तत्काल उन्हें  गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया है ।
गौरतलब है की राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी पर 19 वर्षीय आदित्य सचदेवा की हत्या का आरोप है ।गया में हुआ यह कत्ल देश भर में चर्चा का विषय बन गया था क्योंकि रॉकी यादव की मां जदयू की नेत्री हैं और उनके पिता बिंदी यादव का भी आपराधिक इतिहास रहा है ।कत्ल के वक्त आदित्य मारुति स्विफ्ट कार चला रहा था और रॉकी यादव अपनी लैंड रोवर गाड़ी पर सवार ठीक उसके पीछे था ।रॉकी ओवरटेक करना चाहता था मगर मारुति ने पास नहीं दिया ।इस पर रॉकी ने पीछे से गोली दाग कर पहले तो गाड़ी रोकने की धमकी दी और फिर जैसे ही मारुति रुकी,रॉकी ने आदित्य को गोली मार दी ।
इस हत्या से पूरा सूबा दहल उठा था ।रॉकी बाहुबली बिंदी यादव का बेटा भर नहीं था बल्कि उसकी माँ मनोरमा देवी जदयू में एमएलसी भी थी ।ह्त्या की गूंज सियासी गलियारे में भी धूम मचाने लगी ।हत्या के बाद रॉकी भूमिगत हो गया था ।ऐसे में उसकी मां मनोरमा देवी को पार्टी से निलंबित कर दिया गया ।तब दो दिन बाद रॉकी एक फैक्ट्री से पकड़ा गया था ।बताना लाजिमी है की उस वक्त रॉकी के पास एक दस लाख रुपए कीमत की रिवाल्वर मौजूद थी ।
रॉकी को अक्टूबर में पटना हाइकोर्ट से जमानत मिल गई थी ।जमानत पर भी तरह-तरह की चर्चा हुई थी ।मृतक के पिता हाईकोर्ट से मिली जमानत को रद्द करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना चुके थे ।ठीक शहाबुद्दीन की तर्ज पर बेबस और लाचार होकर बिहार सरकार ने जमानत निरस्त कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था ।सुप्रीम कोर्ट ने 24 अक्टूबर को याचिका स्वीकार कर ली थी और सुनवाई के लिए 28 अक्टूबर का दिन मुकर्रर किया था ।और आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद जमानत को निरस्त कर दिया ।बिंदी यादव और मनोरमा देवी अभी हांलांकि जेल से बाहर हैं लेकिन उनकी दिवाली बिना रॉकी के फीकी ही रहेगी ।
हालिया घटनाक्रम पर तटस्थ ढंग से गौर फरमाएं तो हाईकोर्ट के फैसले से सुप्रीम कोर्ट खुश नहीं दिख रही है ।बिहार में अभी एक कद्दावर रेप का आरोपी राजबल्लभ यादव हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद ऐश कर रहा है ।सुप्रीम कोर्ट में उसकी जमानत पर भी सुनवाई चल रही है ।सुप्रीम कोर्ट के कड़े तेवर को देखकर लगता है की राजबल्लभ को भी शहाबुद्दीन और रॉकी की तरह जेल ही जाना पड़ेगा ।वैसे सबकुछ माननीय न्यायालय के फैसले पर टिका है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।